गया:बिहार केगया में सरपंच के साथ मारपीटकी घटना (Sarpanch Beaten By People In Gaya) को अंजाम दिया गया है. बेलागंज थाना क्षेत्र में रास्ता के लिए हुए विवाद में राॅड और डंडे से पीट-पीटकर सरपंच को घायल कर दिया. जिसमें सरपंच का दाहिना हाथ टूट गया और सिर में भी गंभीर चोटें आई है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सरपंच को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःमधुबनी जज से मारपीट मामला: CID ने शुरू की जांच, फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंची झंझारपुर कोर्ट
रास्ते के विवाद में सरपंच की पिटाई :यह मामला गया के लालगंज का गांव का है. जहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच के पड़ोसियों ने इसके साथ जोर जबरदस्ती करने के बाद मारपीट करने लगा. इसी मारपीट में सरपंच के पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर सरपंच को घायल कर दिया है. जिसमें सरपंच के सिर पर गहरी चोटें आई है और दायां हाथ चोटिल होकर टूट गया है. इस घटना के बाद सरपंच ने बेलागंज थाने में जाकर लिखित बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीं. तब पुलिस ने उसे थाने से बैरंग वापस लौटा दिया . घायल सरपंच की पहचान गया के बेलागंज प्रखंड स्थित लालगंज निवासी नंदकिशोर सिंह के रुप में हुई है.