गया: जिले के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा सादगी तरीके से मनाई गई. इस दौरान विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. जहां लोगों ने पूरे विधि-विधान से धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. शहर के प्रभावती अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा की. इस दौरान छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई.
ये भी पढ़ें:बेतिया:शिक्षक से दस लाख रंगदारी की मांग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
सभी ने विधिवत हवन कर मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर प्रभावती अस्पताल स्थित एएनएम की प्राचार्य रितु कुमारी सिन्हा ने कहा कि इस बार कोरोना को लेकर सादगी तरीके से सस्वती पूजा मनाई जा रही है.
"सारी तैयारी छात्राओं ने खुद की है. मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने से लेकर सजावट भी छात्राओं के द्वारा ही किया गया है. सांस्कृति कार्यक्रम भी छात्राओं के द्वारा रखा गया है. इस बार प्रतिमा विसर्जन में छात्राओं को जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है. इस कारण कुछ लोगों के द्वारा ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा"- रितु कुमारी सिन्हा, एएनएम की प्राचार्य