बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य फेस मास्क शील्ड का निर्माण कर मुफ्त में वितरित कर रहे हैं. फाउंडेशन ने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी व सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया

gaya
gaya

By

Published : May 28, 2020, 8:47 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:17 PM IST

गया: कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थाओं, समाजसेवियों और दूसरे कई लोग अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में संतोष वेलफेयर फाउंडेशन ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान फाउंडेशन के आइकन स्वर्गीय संतोष कुमार की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.कार्यक्रम में जेडीयू विधायक सह युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी सम्मानित
फाउंडेशन ने पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल को वोकल बनाने के आह्वान के तहत फेस मास्क, शील्ड का वितरण किया. जेडीयू विधायक ने स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी के दौरान मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का चुनौतीपूर्ण ढंग से निर्वहन कर रहे हैं. उनका काम सराहनीय है. कोरोना संक्रमण के बावजूद मीडिया कर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में इनका दायित्व बहुत बड़ा है. उन्होंने इसके लिए मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया. विधायक ने कहा कि आज के दिन सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मियों का हम सम्मान कर रहे हैं और साथ ही उनको धन्यवाद देते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोकल को वोकल बनाने के लिए कर रहे काम
वहीं, संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज फाउंडेशन के आइकॉन संतोष कुमार की पुण्यतिथि है. इस मौके पर तमाम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल को वोकल बनाने का आह्वान किया था. इसी क्रम में हमारे फाउंडेशन के सदस्यों ने फेस मास्क और शील्ड का निर्माण किया है. ये फेस शिल्ड बाजार में 150 से 200 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है,जो हर किसी को नहीं मिल पा रहा है. लेकिन हमारे सदस्य इसे बना कर मुफ्त में पुलिसकर्मी, महिलाकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी और दूसरे लोगों को रोजाना वितरित कर रहे हैं ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव किया जा सकें. इसके अलावा हमारे सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में साबुन, मास्क, सैनीटाइजर और राशन का वितरण भी कर रहे हैं, जो आने वाले समय में भी लगातार जारी रहेगा.

फाउंडेशन ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
Last Updated : May 29, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details