गया:शहर के आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए, गया नगर निगम लगातार प्रयत्नशील है. इसी प्रयास के तहत निगम योद्धा दिन ही नहीं बल्कि रात में भी काम में जुटे हुए हैं. गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास को सैनिटाइजकिया. इसके अलावा वार्ड में स्थित अन्य घरों को भी सैनिटाइज किया गया.
ये भी पढ़ें-पटना: बेहरावां पंचायत के युवा गांव को कर रहे सैनिटाइज, मास्क का भी कर रहे वितरण
कोरोना से बचाने की कवायद
'गया नगर निगम ने कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ प्रदूषण रोकने के लिए सड़क पर उतरेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. कई उपकरण खरीदे भी जाएंगे. शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए गया नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है. शहर के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखना गया नगर निगम की जिम्मेदारी है. गया नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है.': मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर, गया नगर निगम
पूर्व सीएम के आवास सहित कई घरों को किया गया सैनिटाइज ये भी पढ़ें-सिवान: प्रशासन से निराश होकर लोगों ने खुद किया अपने वार्ड को सैनिटाइज
घरों को किया गया सैनिटाइज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर को सैनिटाइज करने के सवाल पर गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हर काम हर किसी से नहीं हो सकता है, उनकी उम्र हो गई है.