गया:नगर विकास और आवास विभाग बिहार सरकार पटना के द्वारा जारी अधिसूचना के बाद कुमारी हिमानी कार्यपालक पदाधिकारी ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में शेरघाटी नगर परिषद का कार्य संभाल लिया है. जिसके बाद शहर में सैनिटाइजेशनका काम शुरू करवा दिया गया है. कार्य संभालने के बाद उन्होंने वार्ड पार्षदों से अनौपचारिक रूप से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना से लड़ाई की है, इसलिए सबसे पहले सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है.
ये भी पढ़ें-बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, रखें ये तैयारी
भीड़ कम करने की कोशिश
इसके अलावा मुख्य मार्ग और बाजार में लगने वाले भीड़-भाड़ को भी किसी खुले स्थान में स्थानांतरित कर भीड़ को कम करने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि कार्यपालक पदाधिकारी ज्योतिष श्रीवास्तव के द्वारा नगर में विकास कार्य को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए मुख्य पार्षद लीलावती देवी ने नगर विकास और आवास विभाग को पत्र लिखकर जांच की शिकायत की थी.
सैनिटाइजेशन का काम शुरू
जिसके बाद नगर विकास और आवास विभाग के दिए गए निर्देश के आलोक में डीएम गया के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत और छानबीन की गई. जिसके आधार हटाने का निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद लीलावती देवी ने बताया कि महामारी को देखते हुए शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. ताकि कोरोना महामारी से लोग बच सकें. इसकी पूरी तैयारी नगर पंचायत के द्वारा की जा चुकी है.