गया:बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके रोकथाम को लेकर गया नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियना के दूसरे दिन शहर के रेलवे स्टेशन स्थित नगर निगम स्टोर से सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत की गई है. जहां मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों एवं निगम के कर्मचारियों ने स्वयं अपने हाथों से सैनिटाइजिंग अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें -कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का काम
सैनिटाइजिंग अभियान के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों, गलियों, मकानों और दुकानों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. इस बीच लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया. इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वार्ड पार्षदों द्वारा युद्ध स्तर पर सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया था. अब कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रान का कहर जारी है.
मेयर गणेश पासवान ने बताया कि हमलोगों द्वारा आज लगातार दूसरे दिन शहर के बैरागी, स्टेशन रोड, बागेश्वरी, तेल बिगहा, संजय नगर सहित अन्य कई मोहल्लों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हम लोगों को यह बता रहे हैं कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें और हर हाल में मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य में लगा हुआ है.