बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शेरघाटी में कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर किया जा रहा सेनेटाइजेशन का काम - कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर सेनेटाइजिंग का कार्य

कोविड-19 को लेकर जिले के शेरघाटी नगर पंचायत में सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. यह कार्य कार्यपालक पदाधिकारी के निर्दश पर किया जा रहा है. नगर पंचायत के सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.

gaya
gaya

By

Published : Apr 15, 2020, 9:07 PM IST

गया:जिले के शेरघाटी नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक के निर्देश पर सभी वार्डों में सेनंटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. साथ ही साथ साफ सफाई पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. ये सेनेटाइजेशन का कार्य कोरोना से बचाव को लेकर किया जा रह है.

इस कार्य को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार काफी कार्य कर रही है. इसे को देखते हुए हमने नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में सेनेटाइज और छोटी-बड़ी सभी नालियों की साफ-सफाई करवा दिया गया है. ताकि आस पास के जगहों में किसी तरह के कोई बीमारी उत्पन्न न हो. चुकी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके.

गरीब लोगों के बीच चलाय जा रहा राहत कार्य
इसके अलावे जिले में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. ताकि संदिग्ध लोगों की पहचान हो सके. इसके अलावे जिले में लॉकडाउन को लेकर गरीब और असहाय लोगों के बीच राहत कार्य चलाया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्था के लोग लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details