गया: बिहार के गया के लाल ने बांग्लादेश में कमाल कर दिखाया है. बांग्लादेश में आयोजित साउथ एशियन सैंबो कुश्ती चैंपियनशिप में गया के लाल संदीप पाठक ने रजत पदक हासिल कर लिया है. यह प्रतियोगिता बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित की गई थी.
भारत की ओर से संदीप ने लिया था हिस्सा :साउथ एशियन सैंबो कुश्ती चैंपियनशिप बांग्लादेश के ढाका में एक से चार नवंबर तक आयोजित हुई. इसमें गया जिले के चाकन्द बाजार के संदीप पाठक भारत की ओर से इकलौते पहलवान के रूप में हिस्सा लिए और विदेशी धरती पर 98 किलो भार वर्ग से ऊपर के कैटेगरी में अपना लोहा मनवाया है. संदीप पाठक ने रजत पदक जीता है. संदीप पाठक के रजत पदक जीतने से जिले ही नहीं बल्कि राज्य और देश का भी नाम गौरवान्वित हुआ है.
मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं संदीप : संदीप पाठक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. पूजा पथ मोहल्ले के रहने वाले संदीप के पिता रामनिवास पाठक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. इसके बावजूद भी विदेशी धरती पर संदीप पाठक ने अपना परचम लहराया है और कुश्ती प्रतियोगिता में विदेशी धरती पर रजत पदक प्राप्त किया है. जानकारी हो कि संदीप लगभग 7-8 सालों से कुश्ती के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रहे थे. जिला और राज्य स्तर पर काफी नाम किया था. साधारण परिवार का सदस्य होने के बावजूद उन्होंने अपने हौसले को बरकरार रखा.