बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा है बालू-खनन, प्रशासन मौन - बालू का अवैध खनन जारी

गया में पुलिस और सरकारी सिस्टम के नाक के नीचे रेत माफिया नदी में अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं. बावजूद इसके बालू माफियाओं पर ना ही सिस्टम और ना ही पुलिस कोई कार्रवाई करती नजर आ रही है.

gaya
प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा है बालू का उठाव

By

Published : Jan 23, 2021, 1:13 PM IST

गया:टिकारी में बालू घाटों पर प्रतिबंध के बावजूद बालू का खनन हो रहा है. और इतना कुछ होने के बाद भी अधिकारी नींद से जाग नहीं रहे हैं. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि जेसीबी से बालू का खनन हो रहा है.

ये भी पढ़ें..पटनाः बालू माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 बालू लदी पिकअप जब्त

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
खबर पर एसडीएम ने कहा किसूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. मैं खुद और अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ कई रात लगातार कार्रवाई में रहा हूं. अब भी कार्रवाई की जा रही है. बालू घाटों पर निविदा ना होने के कारण बालू उठाव पर लगे रोक के बावजूद भी बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. खनन-विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण बालू माफिया अवैध उठाव कर लाखों कमा रहे हैं और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.


ये भी पढ़ें..रोहतास में बालू माफियाओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रात्रि में चलता है बालू का खेल
हालांकि, स्थानीय थाना में बतौर प्रशिक्षण आये एएसपी सह टिकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लेकिन फिर भी बालू माफिया लगातार प्रशासन की गतिविधि पर नजर रख बालू का उठाव कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा रहे है. बालू घाट के पास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह से ही बालू माफियाओं द्वारा जेसीबी लगा बालू का उठाव किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details