बिहार

bihar

'देश इटली से नहीं भारत की सनातनी परंपरा से चलेगा', सम्राट चौधरी का विपक्ष पर तंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 1:26 PM IST

Samrat Chaudhari On Opposition: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा कर कांग्रेस के नेता लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'जिनको यह लगता है कि देश इटली से चलेगा, वैसा होने वाला नहीं है'.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

गया: विष्णुपद मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीने सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन हो और कोई इसका विरोध करता हो, तो राजनीति करना ही पड़ेगा. सनातन को बचाने के लिए पूरे सनातनी खड़े हैं. जिनको यह लगता है कि इटली से देश चलेगा तो वैसा होने वाला नहीं है. भारत सनातनी परंपरा से चलने वाला देश है.

विष्णुपद मंदिर में बीजेपी नेता

"मैं तो पहले से कहता रहा हूं नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं, वह भगवान राम के वंशज है. उनको भी जाना चाहिए. प्रभु श्री कृष्ण के वंशज लालू प्रसाद है, इनको भी राम मंदिर के पूजा में शामिल होना चाहिए. क्योंकि हमें शास्त्र में बताया गया है कि दोनों एक ही हैं. दो युग में आए हैं. यहां मुगलों ने मंदिर में लूटपाट और लोगों को तोड़ने का काम किया. अंग्रेज 2 सौ वर्ष तक भारत को लूटते रहे, फिर भी हमने सहन किया. आज जो विरोध कर रहे हैं, वह भी मंदिर आएंगे तो उनका भी स्वागत ही होगा"- सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

'राम मंदिर का स्वागत करना चाहिए':बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा 22 जनवरी से मां काली मंदिर से अभियान के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मां काली पर हम पूरी आस्था रखते हैं. ममता बनर्जी राम मंदिर के एवज में वहां से यह युद्ध छेड़ना चाहती हैं. वह अलग बात है, लेकिन मेरा मानना है कि हम सब सनातनी हैं और राम मंदिर का स्वागत करना चाहिए.

केजरीवाल पर भी साधा निशानाःआप पार्टी द्वारा सुंदर पाठ किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. एक तरफ आपकी पार्टी राम मंदिर का विरोध करती है, दूसरी ओर उनके भक्त हनुमान जी का कथा करती है. इससे प्रतीत होता है कि केजरीवाल जी के कथनी और करनी में फर्क है.

'मायावती को महागठबंधन ने धोखा दिया':मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मायावती 2019 में महागठबंधन के साथ थीं. उस दौरान महागठबंधन के लोगों ने धोखा दिया था. जिस कारण आज मायावती ने अकेले लड़ने का घोषणा की है.

विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करते बीजेपी नेता

प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में की पूजाः दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पर बोले सम्राट चौधरी- 'कांग्रेस पार्टी हिंदू और सनातन विरोधी है'

'नीतीश राम के वंशज और लालू कृष्ण के वंशज, दोनों को जाना चाहिए अयोध्या', बिहार BJP अध्यक्ष काबयान'

अयोध्या की तरह बिहार में सीता मईया का मंदिर बनेगा', नालंदा में सम्राट चौधरी ने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details