गयाः बिहार महासमर 2020 के शंखनाद के साथ सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को बिहार में चुनावी रैली करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन पीएम मोदी की रैली के बाद सीटों की संख्या बढ़ जाएगी.
'पीएम के लिए उमड़ता है जन सैलाब'
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को गया में प्रेस वार्ता की. इस दौरान संबित पात्रा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन रैलियां करेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में पीएम के लिए जन सैलाब उमड़ता है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक टीवी चैनल ने कल ओपिनियन पोल दिखाया जिसमें एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के बाद वोटों में 10 प्रतिशत का इजाफा होना तय है. -संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
'एनडीए गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत'
संबित पात्रा ने कहा कि बिहार चुनाव में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे राष्ट्र का नेतृत्व है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन है. इससे बिहार में एनडीए गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होगा.
'लालू ने जनता को ठगा'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तेजस्वी अपरिपक्व हैं. उन्हें अभी परिपक्व होने में और राजनीति को समझने में बहुत समय लगेगा. संबित पात्रा ने कि लालू प्रसाद यादव ने अपने शासन काल में बिहार की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया था.
'नौकरी का झांसा दे रहे हैं तेजस्वी'
संबित पात्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर बिहार की जनता को 10 लाख नौकरी देने का झांसा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी हैं जो विकासशील देश और बिहार का तस्वीर हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और वामपंथी विचारधारा है. बिहार की जनता सब अच्छी तरह समझती है.
'करप्शन है लालू की राजनीति की नींव'
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना काल मे भारत और बिहार की सरकार ने एक उदाहरण पेश किया है. पूरे विश्व के ग्रसित देश कोरोना आगे घुटने टेक दिया, लेकिन भारत अटल रहा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू यादव की राजनीति की नींव करप्शन रही है.
लालू यादव ने जेपी आंदोलन के दौरान एक लाख कूपन का हिसाब आज तक नहीं दिया. आज जेपी की आत्मा रो रही होगी. -अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री
बिहार में पीएम करेंगे तीन रैलियां
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव 2020 के मद्देनजर तीन रैली करने वाले हैं. पीएम की पहली रैली सासाराम में दूसरी रैली गया और तीसरी रैली भागलपुर में होने वाली है. 23 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में पीएम की रैली आयोजित होगी. इसमें दस हजार लोग शामिल होंगे. बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं.