बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मगध की सबसे बड़ी फल मंडी गया में महाराष्ट्र-कश्मीर, यूपी से लाए गए फल की दुकानें सजी, 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान - ETV Bharat Bihar

बिहार के सभी जिलों में छठ को लेकर बाजार सजा हुआ है. ऐसे में मगध की सबसे बड़ी फल मंडी गया में ज्यादा गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya Chhath Puja
Gaya Chhath Puja

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 9:25 PM IST

देखें रिपोर्ट.

गया : बिहार में मगध की सबसे बड़ी फल मंडी गया में महाराष्ट्र, कश्मीर, यूपी जैसे राज्यों से लाए गए फलों की दुकानें सज गई हैं. महापर्व छठ को लेकर इन दुकानों में बिहार में होने वाले फल ज्यादातर हैं, जिसमें सिंघाड़ा, शकरकंद, सुथनी, हल्दी, मूली, महताब शामिल है. इसके अलावा नागपुर का संतरा, कश्मीर का सेव, यूपी और हाजीपुर का केला से फल मंडी पूरी तरह से भर गया है.

100 करोड़ के कारोबार का अनुमान : छठ के इन फलों की खरीददारी करने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. फलों की बिक्री शनिवार से तेज हो गई है. बड़े-छोटे वाहनों से गया के गांधी मैदान में सजे फल मंडी से खरीददार वाहनों से फलों को ले जा रहे हैं. करीब एक सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान है, क्योंकि यहां मगध क्षेत्र के जिलों से लोग फलों की खरीदारी करने को आते हैं.

फलों की मंडी में थोक विक्रेता.

बार-बार मंगाना पड़ रहा ट्रक :केदारनाथ मार्केट से गांधी मैदान में फल मंडी को शिफ्ट किया गया है. फल मंडी में खरीददार काफी आ रहे हैं. यहां फलों का स्टाक कम पड़ जा रहा है. फलों की डिमांड इस कदर है कि विक्रेता को भी बार-बार ऑर्डर देकर फल ट्रक के ट्रक मंगाने पड़ रहे हैं. गांधी मैदान में यूपी हाजीपुर का केला, कश्मीर का सेव, नागपुर का नारंगी समेत विभिन्न फल की दुकानें सजी हुई है. गया के कुछ फल कारोबारी ऐसे भी हैं, जो दावा करते हैं, कि उन्होंने एक करोड़ का फल बेच डाला है. इस तरह के दर्जनों कारोबारी इस फल मंडी में है.

फलों को किया जा रहा अनलोड

खरीददारों को हो रही आसानी :गांधी मैदान में फल मंडी को शिफ्ट किए जाने से खरीददारों को काफी आसानी हो रही है. खरीदार आराम से फलों की खरीदारी कर रहे हैं. केदारनाथ मार्केट में पहले फल मंडी थी, लेकिन संकीर्ण जगह रहने के कारण काफी मुश्किलें आती थी. किंतु अब गांधी मैदान में फल मंडी बनाए जाने से लोगों को काफी राहत मिली है. लोग आराम से यहां वाहनों को लाकर फल की खरीदारी करते हैं और अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं.

फलों से भरे कार्टन

सूप में लगने वाले तकरीबन सभी फलों की बिक्री :छठ पर्व में सूप में लगने वाले तकरीबन सभी फलों की बिक्री गांधी मैदान में हो रही है. इन फलों का उपयोग छठ के धार्मिक अनुष्ठान और अर्ध्य देते समय सजाए गए सूप में किया जाता है. ऐसे में तकरीबन सभी फलों की बिक्री हो रही है. बिहार में होने वाले कई फलों की बिक्री की जा रही है, जिसमें सिंघाड़ा, शकरकंद, सुथनी, हल्दी, मूली, महताब आदि शामिल है.

केले के घौत

ये भी पढ़ें :-

खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे निर्जला उपवास का लेंगी संकल्प, मसौढ़ी के मणीचक सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की भीड़

4 साल की बच्ची से सुनिए छठी मईया का गीत, नन्हें हाथों से हारमोनियम की धुन व मधुर आवाज सुनकर विश्वास नहीं होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details