गया : बिहार में मगध की सबसे बड़ी फल मंडी गया में महाराष्ट्र, कश्मीर, यूपी जैसे राज्यों से लाए गए फलों की दुकानें सज गई हैं. महापर्व छठ को लेकर इन दुकानों में बिहार में होने वाले फल ज्यादातर हैं, जिसमें सिंघाड़ा, शकरकंद, सुथनी, हल्दी, मूली, महताब शामिल है. इसके अलावा नागपुर का संतरा, कश्मीर का सेव, यूपी और हाजीपुर का केला से फल मंडी पूरी तरह से भर गया है.
100 करोड़ के कारोबार का अनुमान : छठ के इन फलों की खरीददारी करने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. फलों की बिक्री शनिवार से तेज हो गई है. बड़े-छोटे वाहनों से गया के गांधी मैदान में सजे फल मंडी से खरीददार वाहनों से फलों को ले जा रहे हैं. करीब एक सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान है, क्योंकि यहां मगध क्षेत्र के जिलों से लोग फलों की खरीदारी करने को आते हैं.
बार-बार मंगाना पड़ रहा ट्रक :केदारनाथ मार्केट से गांधी मैदान में फल मंडी को शिफ्ट किया गया है. फल मंडी में खरीददार काफी आ रहे हैं. यहां फलों का स्टाक कम पड़ जा रहा है. फलों की डिमांड इस कदर है कि विक्रेता को भी बार-बार ऑर्डर देकर फल ट्रक के ट्रक मंगाने पड़ रहे हैं. गांधी मैदान में यूपी हाजीपुर का केला, कश्मीर का सेव, नागपुर का नारंगी समेत विभिन्न फल की दुकानें सजी हुई है. गया के कुछ फल कारोबारी ऐसे भी हैं, जो दावा करते हैं, कि उन्होंने एक करोड़ का फल बेच डाला है. इस तरह के दर्जनों कारोबारी इस फल मंडी में है.
खरीददारों को हो रही आसानी :गांधी मैदान में फल मंडी को शिफ्ट किए जाने से खरीददारों को काफी आसानी हो रही है. खरीदार आराम से फलों की खरीदारी कर रहे हैं. केदारनाथ मार्केट में पहले फल मंडी थी, लेकिन संकीर्ण जगह रहने के कारण काफी मुश्किलें आती थी. किंतु अब गांधी मैदान में फल मंडी बनाए जाने से लोगों को काफी राहत मिली है. लोग आराम से यहां वाहनों को लाकर फल की खरीदारी करते हैं और अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं.