बिहार

bihar

गया: CAA को लेकर RSS ने किया सेमिनार का आयोजन, लोगों को घर-घर जाकर करेंगे जागरूक

By

Published : Jan 1, 2020, 12:28 PM IST

कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सेमिनार में सीएए के बारे में लोगों को घर-घर जाकर बताने का निर्णय लिया गया है. आज इस मुद्दे पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं कि सीएए के बारे में स्थानीय लोगों को किस तरह से बताया जाए.

gaya
सेमिनार का किया आयोजन

गया: शहर के माड़नपुर मोहल्ला स्थित दयानंद सरस्वती मंदिर विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को आरएसएस और राष्ट्रवादी बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार सीएए को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें सीएए कानून के बारे में लोगों को घर-घर जाकर बताने का निर्णय लिया गया.

देश में फैलाई जा रही गलतफहमी- हरि मांझी
बीजेपी के पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि सीएए के नाम पर देश में जो बवाल हो रहा है. उसी के संदर्भ में ये अहम विचार गोष्ठी रखी गई है. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह संसद में लगातार कह रहे हैं कि ये कानून किसी की नागरिकता को लेने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला है. फिर भी कुछ लोगों की तरफ से देश में गलतफहमी फैलाई जा रही है.

सेमिनार में कई लोग हुए शामिल

'जनता को किया जा रहा भ्रमित'
वहीं, स्थानीय वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून बन जाने के बाद से कुछ स्थानीय और राष्ट्रीय पार्टियां जनता को भ्रमित करने में लगी है. बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे अन्य देशों में जो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं, उन लोगों को भारत में नागरिकता देने को लेकर कानून बना है, लेकिन कुछ लोग इसे एक समुदाय की अनदेखी करने का आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. इसी को लेकर आज सेमिनार का आयोजन किया गया है.

आरएसएस ने सेमिनार का आयोजन किया

'गया ज्ञान की भूमि है'
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सेमिनार में सीएए के बारे में लोगों को घर-घर जाकर बताने का निर्णय लिया गया है. आज इस मुद्दे पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं कि सीएए के बारे में स्थानीय लोगों को किस तरह से बताया जाए. कांग्रेस पार्टी जनता को भ्रमित कर रही है. गया ज्ञान की भूमि है. यहां से पूरे देश में ज्ञान का संदेश गया था. सीएए की हकीकत को हम लोगों ने जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details