गया: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश भर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में गरीबों के सामने खाने-पीने की समस्या आ खड़ी हुई है. ऐसे में गया जंक्शन पर तैनात आरपीएफ जवानों ने लॉकडाउन के पहले दिन से ही गरीबों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है. आरपीएफ के जवान आइआरसीटीसी और समाजसेवी संस्थाओं की मदद से गरीबों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं.
गया: जनसरोकार में लगे RPF के जवान, रोजाना गरीबों को खिला रहे खाना - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी
गया में स्वयंसेवी संगठनों की मदद से आरपीएफ के जवार हर रोज गरीबों को भोजन करवा रहे हैं. इस लॉकडाउन में उनके सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि हम हर रोज सैकड़ों गरीब लोगों का भोजन करवा रहे हैं. स्टेशन परिसर में रह रहे हैं भिखारी, फुटकर दुकानदार, रेलवे कॉलोनी में रह रहे गरीब लोगों और घुमक्कड़ जाति के लोगों के लिए वे इंतजाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता. वे रेलवे स्टेशन किनारे ही रहकर गुजर-बसर करते हैं.
रखते हैं सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल
आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि इस कार्य में आइआरसीटीसी और शहर के प्रतिज्ञा संस्था के बृजनंदन पाठक का काफी सहयोग मिलता है. इस कार्य के दौरान वे सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखते हैं. साथ ही भोजन वितरण के दौरान माइकिंग कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी करते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच 159वीं बटालियन सीआरपीएफ भी शहर में घूम-घूमकर गरीबों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाती नजर आ रही है.