गयाःआरपीएफ द्वारा बिहार केगया जंक्शन पर छापेमारी(Raid at Gaya Junction) के दौरान दो यात्रियों के पास से 17 लाख 70 हजार 500 रुपये नकद बरामद (RPF arrested two with 17 lakh rupees in Gaya) किए गए. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों व्यक्ति गया के ही रहने वाले हैं. आरपीएफ ने मामले की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है.
ये भी पढ़ेंःगंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए
संदिग्ध हालात में देख पुलिस को हुआ शकः जानकारी के मुताबिक गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने 2 यात्री को पकड़ा है. दोनों के पास से एक बैग में लगभग 17 लाख रुपये मिले. बताया जाता है कि दोनों यात्री हावड़ा लेन पर खड़े थे. गया जंक्शन पर अपराध नियंत्रण को लेकर आरपीएफ की टास्क फोर्स की टीम और सीआईबी की टीम ने इन दोनों को संदिग्ध हालात में देखा और दोनों को दबोच लिया.