बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट - Goods train derailed in Gaya

गया में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से मालगाड़ी ट्रेन की 54 बोगियां बेपटरी (Goods train derailed in Gaya) हो गई थी. बुधवार की सुबह में यह बड़ा रेल हादसा हुआ था. कोयला लदी मालगाड़ी की 54 बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है

गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव
गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव

By

Published : Oct 28, 2022, 2:57 PM IST

गया: बिहार के गया के पास गुरपा स्टेशन पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. इस कारण से इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन (Route of trains diverted from Gurpa station) किया गया है. इसकी सूची जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त

54 बोगियां हो गई थी बेपटरीःगौरतलब हो कि गया में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से मालगाड़ी ट्रेन की 54 बोगियां बेपटरी हो गई थी. बुधवार की सुबह में यह बड़ा रेल हादसा हुआ था. कोयला लदी मालगाड़ी की 54 बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. रेलवे के द्वारा गुरुवार की देर संध्या को जारी की गई लिस्ट में ट्रेनों के कैंसिल या रूट परिवर्तित होने की जानकारी दी गई है.

गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव

रेल यात्री हो रहे हैं परेशानः छठ पूजा के समय रूट बदल जाने और ट्रेनें कैंसिल होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. इस हादसे के बाद रेलवे के रूट में ट्रेनों के कैंसिल या रूट परिवर्तित होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही है. छठ पूजा के समय इस तरह की स्थिति आई है. हालांकि रेलवे द्वारा समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यात्रियों को आने वाली परेशानियों से बचाने के लिए ट्रेनों के रूट या उनके कैंसिल होने के संबंध में जानकारी दी जा रही है.

ब्रेक फेल होने से हुई थी घटनाः मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ था. हालांकि इसमें ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित थे. फिलहाल, मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details