गया: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist Guru Dalai Lama) 22 दिसंबर को बोधगयाप्रवास पर आएंगे. करीब 1 महीने तक बौद्ध धर्मगुरु बोधगया में प्रवास करेंगे. उनके आगमन के पूर्व महाबोधि मंदिर (High Security In Mahabodhi Temple) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था के रूट तय कर दिए गए हैं. बिना पास के कोई वाहन का प्रवेश नहीं हो सकेगा. शहर के आठ स्थानों पर जिला प्रशासन बैरियर लगायेगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :बोधगया प्रवास पर आएंगे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, बीसैप की दो कंपनियां रहेंगी तैनात
कालचक्र मैदान के पास नहीं होगा कार्यक्रम:29 से 03 जनवरी तक दलाईलामा के द्वारा मंदिर परिसर या कालचक्र मैदान या आस-पास कोई कार्यक्रम होगा. उस अवधि में एम्वेसी मोड़ से एवं वर्मा मोड़ के तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उक्त अवधि में छोटे वाहन एवं मोटरसाइकिल एम्वेसी मोड़ से बायें तरफ मुड़कर सुजाता बाइपास रोड होते राजापुर एवं अन्य स्थानों पर जाएगी एवं वर्मा मोड़ से सभी छोटे गाड़ी एवं मोटरसाइकिल आदि राजापुर होते अन्य स्थानों की ओर जाएगी.जबकि जिला प्रशासन ने शहर में चार जगह पर पार्किंग स्थल बनाया है. नोड-01 से दक्षिण पार्किंग स्थल , मगध विश्वविद्यालय कैम्पस, चिल्ड्रेन पार्क के पास पार्किंग और नोड-02 के पास पार्किंग स्थल बनाया है.
जिला प्रशासन ने बताया कि नोड-01 से महाबोधि मंदिर एवं कालचक्र मैदान की ओर बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. एम्वेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. वर्मा मोड़ के तरफ से भी महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा. पच्छहट्टी मोड़ से दक्षिण बोधगया की ओर से बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बड़ी वाहन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. घुघरीटांड़ रिवर साइड से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से मुड़कर सुजाता बाईपास होते हुए नोड-01 या दोमुहान की ओर जबकि एम्वेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच कही भी अनावश्यक कोई गाड़ी पार्क नही होगी. केवल पार्किंग स्थल में ही गाड़ी पार्क होगी.