गया: गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार शिविर आयोजित किया गया है. इसमें बिहार राज्य के अलावे गुजरात में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका (Rojgar Mela Employment Fair) होगा. वहीं, सम्मानजनक वेतनमान भी मिलेगा. एक दिवसीय रोजगार शिविर में रोड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मैनेजर, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, फिल्ड ऑफिसर, आईटी टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए जल्द लाॅन्च होगा ऐप, इसमें देना होगा सारा डिटेल
साक्षात्कार के माध्यम से होगी भर्ती प्रक्रिया :भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता आठवीं से लेकर ग्रेजुएट तक है. इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार एवं गुजरात में रोजगार करने का मौका मिलेगा. रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.