बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Fair: खुशखबरी! गया में रोजगार मेला, 250 पदों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती - Job Fair

Gaya Rojgar Mela बिहार के गया में रोजगार शिविर का आयोजन 20 मई को है. इस रोजगार शिविर में बिहार और गुजरात में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले के लिए यह सुनहरा मौका होगा. विभिन्न पदों के लिए रोड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा करीब 250 पदों की बहाली निकाली गई है.

गया में रोजगार मेला
गया में रोजगार मेला

By

Published : May 20, 2023, 2:26 PM IST

गया: गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार शिविर आयोजित किया गया है. इसमें बिहार राज्य के अलावे गुजरात में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका (Rojgar Mela Employment Fair) होगा. वहीं, सम्मानजनक वेतनमान भी मिलेगा. एक दिवसीय रोजगार शिविर में रोड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मैनेजर, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, फिल्ड ऑफिसर, आईटी टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar News: खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए जल्द लाॅन्च होगा ऐप, इसमें देना होगा सारा डिटेल

साक्षात्कार के माध्यम से होगी भर्ती प्रक्रिया :भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता आठवीं से लेकर ग्रेजुएट तक है. इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार एवं गुजरात में रोजगार करने का मौका मिलेगा. रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.

18 हजार तक का होगा वेतनमान :इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त रोजगार शिविर में रोड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए ढाई सौ अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन 8000 से 18000 प्रतिमाह पीएफ, ईएसआईसी इत्यादि प्रदान की जाएगी.

''इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पर निबंधित होना अनिवार्य है. रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह निशुल्क है.''- आकृति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया

ये भी पढ़ें: Job Search Tips : छंटनी के शिकार युवक से जानिए नौकरी पाने के टिप्स

ये भी पढ़ें: Salary Most Important Factor : नौकरी चुनते वक्त वेतन को सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं 60 प्रतिशत लोग : सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details