गया में रोबोट से सेफ्टी टैंक की सफाई गया: अब सेप्टी टैंक की सफाई में दम घुटने से मजदूर की मौत नहीं होगी, क्योंकि आईआईटी मद्रास ने इसका समाधान निकाल लिया है. बिहार के गया में सर्व सेवा समिति संस्थान 4एस इंडिया की ओर से पहली बार रोबेट से सेफ्टी टैंक की सफाई (Robot cleaning of safety tank in Gaya) शरू की गई है. इस दौरान जीविका को इसकी जानकारी भी दी गई. 4एस इंडिया के जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने कहा कि सेफ्टी टैंक में जो कचरा जम जाता था, इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से साफ करने में काफी सहूलियत होगी. सौट धीरे-धीरे टंकी में पत्थर की तरह जम जाता है, ऐसे में उसे निकालना काफी कठिन होता है, लेकिन होमशेप रोबोट के माध्यम से यह कार्य आसानी से होता है.
यह भी पढ़ेंःये हुई न बात..! स्वच्छ पटना लिए किन्नरों की मदद, कचरा प्वाइंट समाप्त कर 'चाय पार्टी'
रोबोट करेगा टंकी साफः इस संबंध में 4 एस इंडिया के कार्यकर्ता दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2006 से ही हमारी संस्था कई तरह के सामाजिक कार्यों को करती आ रही है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हमारी प्राथमिकता में रही है. इसी क्रम में बुधवार को रोबोट के माध्यम से सेफ्टी टैंक की सफाई की जानकारी जीविका दीदियों को दी गई है. गया जिले के बांकेबाजार व इमामगंज प्रखंड से काफी संख्या में जीविका दीदियां पहुंच, जिन्हें रोबोट के माध्यम से टंकी की सफाई की जानकारी दी गई है.
आसानी से होगी टंकी की सफाईः उन्होंने कहा कि रोबोट के माध्यम से टंकी की सफाई बहुत ही कम समय में हो पाएगी. साथ ही यह पूरी तरह सुरक्षित हुई है. पहले टंकी की सफाई में कर्मियों की जान चली जाती थी, गैस या किसी तरह की असावधानी की वजह से लोगों की मौत हो जाती थी. लेकिन रोबोट के माध्यम से सफाई होने से काफी सुरक्षा होगी. पहले दिन जीविका दीदी को इसकी जानकारी दी गई साथ ही सामने में मशीन से सेफ्टी टैंक की सफाई का काम किया गया. इस दौरान आसानी से टंकी सांफ हो गई.
"सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए एक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. इससे आसानी से टैंक को साफ किया जा सकता है. इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. अभी तक टंकी की सफाई मजदूर करते थे, जिससे उनकी जान भी चली जाती थी, लेकिन अब रोबोट से सफाई होने पर कोई परेशानी नहीं होगी. इसी को लेकर आज प्रशिक्षण दिया गया है."-रजनी भूषण, जिला प्रबंधक, 4एस इंडिया