गया:बिहार के गया में अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधयों ने गुरारू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोलते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बैंक के खुलते ही पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे. उन्होंने मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की और 16 लाख रुपए लूट (16 lakhs loot in SBI Bank Gaya) कर चलते बने.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार
हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 16 लाख : एसबीआई बैंक मैनेजर जयंत कुमार ने बताया कि वे लोग बैंक खोलकर अंदर आए और अपने-अपने कामों में लग गये. इसी दौरान पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुस गए और सभी बैंककर्मी के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मी ओर कुछ ग्राहकों को बंधक बना लिया और बैंक में रखे 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.
"जैसे ही बैंक खोलकर हमलोगों ने अपना काम शुरू किया, उसी समय पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुस आए और हम लोग से मारपीट करने लगे. वे लोग बार-बार बोल्ट खोलने का दबाव बना रहे थे. जिस पर हमलोगों ने बताया कि बोल्ट का चाबी दूसरे स्टॉफ के पास है, जो अभी तक नहीं आया है. इसके बाद उन लोगों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और कुछ ग्राहकों को बंधक बना लिया और बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए." -जयंत कुमार, मैनेजर, एसबीआई बैंक, गुरारू