बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: हथियार के बल पर लुटेरों ने बंधक बनाकर की लाखों की लूट - डॉग स्क्वॉयड

गया के वजीरगंज में लगातार हो रही लूट की वारदात से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. सोमवार की देर रात भी कधौना गांव के लक्ष्मण चौहान के घर हथियार के बल पर सोने चांदी के जेवरात सहित तीन लाख की संपत्ति की लूट हुई. छानबीन में जुटी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इसके पहले भी एक प्रोफेसर के घर में सात लाख की संपत्ति लूट मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

बंधक बनाकर की लाखों की लूट
बंधक बनाकर की लाखों की लूट

By

Published : Dec 15, 2020, 6:08 PM IST

गया: वजीरगंज में सोमवार की देर रात हथियारबंद लुटेरों ने कधौना गांव के लक्ष्मण चौहान के घर में घुसकर तीन लाख की संपत्ति लूट कर ले गए. वारदात देर रात करीब एक बजे की बताई गई है. पीड़ित गृह स्वामी लक्ष्मण चौहान के अनुसार जब रात में घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोए हुए थे तभी बाहर से एक दीवार का सहारा लेकर छत के रास्ते चार पांच लुटेरे घर में घुस गए. फिर उन लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा को खोल दिया जिसके बाद उनके अन्य लुटेरे साथी भी घर में घुस गए.

हथियार के बल पर लूट
करीब 15 हथियारों से लैस लुटेरों की आवाज सुनकर जैसे ही घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक लुटेरों ने सभी को हथियार का भय दिखाकर अलग-अलग कमरों में बंधक बना लिया. करीब 2 घंटे तक घर के अंदर कोने-कोने खंगालते हुए लुटेरों ने सभी कीमती सामान अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान लुटेरों ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल भी जब्त कर लिए.

लूट के बाद छानबीन में जुटी पुलिस

परिवार को बनाया बंधक
लुटेरों ने घर के सभी बक्से और अलमीरा तोड़कर सोने चांदी के करीब दो लाख के जेवर, 12 हजार रुपए नगद, टीवी, पंखा, साइकिल और कपड़े सहित करीब तीन लाख की संपत्ति लूट ले गए. लुटेरे इतने शातिर थे कि कीमती सामानों के साथ-साथ जूते चप्पल और रद्दी कपड़े भी ले गए. लुटेरों के जाने के बाद परिवार ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण घर के पास जुटे और किसी तरह दरवाजा खोलने के बाद सभी को बाहर निकाला.

'पीड़ित परिवार की ओर से सूचना मिलते ही दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर कड़ी छानबीन शुरू कर दी गई है. लुटेरों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉयड का भी सहारा लिया गया. लेकिन अभी सफलता नहीं मिल सकी है'- अब्दुल गफ्फार, थानाध्यक्ष, वजीरगंज

मामले की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों के सहयोग से ही वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस गश्ती दल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द तो जरूर बना हुआ है, लेकिन हम जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details