गयाः शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. ताजा मामले में चोरों ने एक साथ तीन घरों को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ेंः गया में बदमाशों ने उड़ाये 18 लाख के सोने-चांदी, CCTV में दिखी बुर्के वाली संदिग्ध महिला
खिड़की काटकर कमरे में घुसे चोर
घटना शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के वैद्य प्रदीप नारायण नगर की है. जहां लोजपा के पूर्व उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार के मकान में रहने वाले एक बैंक कर्मी प्रदीप कुमार के कमरे में चोर ग्रिल काटकर घुस गये. वहां से डेढ़ लाख रुपये नकदी सहित लगभग चार लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. पुलिस चोरी की सूचना पर घटनास्थल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है.