बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 1 करोड़ के सोने की लूट, गोल्ड लोन बैंक में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक

गया के वजीरगंज बाजार स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक (Asirvad Gold Loan Bank) की शाखा से चार अपराधियों ने 2 किलोग्राम सोना और 3.36 लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे.

Robbery in Ashirwad Gold Loan Bank
आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में लूट

By

Published : Aug 3, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:25 PM IST

गया:बिहार के गया(Gaya) जिले के वजीरगंज बाजार स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक (Asirvad Gold Loan Bank) की शाखा से चार अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 किलो सोना और 3 लाख 36 हजार रुपये लूट लिए. अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. घटना के समय बैंक कर्मियों ने चंद सेकेंड के लिए सायरन बजाया, लेकिन बाहर से कोई मदद नहीं मिली.

यह भी पढ़ें-नालंदा: हथियार के बल पर फल व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दो अपराधी आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की शाखा में पहले ग्राहक बनकर आए थे. इसके कुछ मिनट बाद दो और अपराधी आए. चारों अपराधियों ने एक-दूसरे को इशारा किया और हथियार निकाल लिया. अपराधियों ने पहले सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. इसी बीच दो कर्मियों ने साहस दिखाते हुए सायरन बजाया, लेकिन अपराधियों ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी और सायरन बंद कर दिया.

चंद सेकेंड के लिए बजे सायरन से आसपास के लोग सतर्क नहीं हुए. इसी बीच दो अपराधियों ने चाबी लेकर लॉकर से 2 किलो सोना निकाला. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गयी है. इसके बाद अपराधियों ने तीन लाख 36 हजार रुपये नगद लूटा. अंत में अपराधी बैंक के मुख्य गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. एक बाइक पर सवार दो अपराधी नवादा रोड तो दूसरी बाइक पर सवार अपराधी तपोवन रोड की ओर भागे.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आई. एसएसपी आदित्य कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की शाखा के कर्मियों से पूछताछ की. कई कर्मियों के बयान मेल नहीं खा रहे हैं. पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: देखिए कैसे उड़े थे डिप्टी कमांडेंट की कार के पड़खच्चे, आगे निकलने की कोशिश ने ली थी जान

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details