गया:बिहार के गया(Gaya) जिले के वजीरगंज बाजार स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक (Asirvad Gold Loan Bank) की शाखा से चार अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 किलो सोना और 3 लाख 36 हजार रुपये लूट लिए. अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. घटना के समय बैंक कर्मियों ने चंद सेकेंड के लिए सायरन बजाया, लेकिन बाहर से कोई मदद नहीं मिली.
यह भी पढ़ें-नालंदा: हथियार के बल पर फल व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दो अपराधी आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की शाखा में पहले ग्राहक बनकर आए थे. इसके कुछ मिनट बाद दो और अपराधी आए. चारों अपराधियों ने एक-दूसरे को इशारा किया और हथियार निकाल लिया. अपराधियों ने पहले सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. इसी बीच दो कर्मियों ने साहस दिखाते हुए सायरन बजाया, लेकिन अपराधियों ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी और सायरन बंद कर दिया.