गया:बिहार में लगातार आपराधिक (Increasing Crime In Bihar) घटनाएं बढ़ रही हैं. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए लूट, हत्या और डकैती जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गया के गुरूआ थाना इलाके का है. जहां गुरुवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की जेवरात और कैश की लूटपाट की. इस दौरान उन्होंने घर से सभी लोगों को रस्सी से बांध दिया था.
ये भी पढ़ें:मधुबनी में व्यवसायी के घर डकैती, अपराधियों ने की फायरिंग और बरसाये बम.. कई लोग जख्मी
गया में लाखों की डकैती: गुरूआ के फुलसाथर गांव में हथियार से लैस अपराधी देर रात अचानक विनोद यादव के घर पहुंचे. जहां अपराधियों ने घर के बाहर बरामदे में सो रहे बुजुर्ग को कब्जे में लिया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर का दरवाजा खुलवाने को कहा. जैसी ही घर का दरवाजा खुला एक साथ 10 से 12 की संख्या में अपराधी अंदर घुस गए और हथियार दिखाकर सभी को किसी प्रकार का शोर नहीं करने की धमकी देते हुए घर में जमकर लूटपाट की.