गया:शहर के गया कॉलेज मोड़ के पास पुलिस निरीक्षक कार्यालय के ठीक सामने एचडीएफसी के एटीएम को काटकर तीन शातिर चोरों ने लगभग 13 लाख की चोरी कर ली. एसएसपी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
गया: पुलिस निरीक्षक कार्यालय के सामने ATM काटकर 13 लाख उड़ा ले गए चोर - robbery in gaya
शहर के एचडीएफसी एटीएम से तीन चोरों ने तड़के सुबह तीन से चार के बीच में लगभग 13 लाख की लूट है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ATM में नहीं रहता है कोई गार्ड
घटना के बारे में एटीएम के सफाईकर्मी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे जब वो एटीएम की साफ-सफाई करने आया तो देखा कि एटीएम का शटर गिरा हुआ है. शटर उठाने के बाद उसने देखा कि नोट बॉक्स कटा हुआ है. उसने तुरंत इसकी जानकारी सफाई एजेंसी को दी. साथ ही थाने में जाकर भी मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि ये एटीएम 24 घंटे काम करता है, लेकिन यहां कोई गार्ड नहीं रहता है.
मामले की हो रही जांच
वहीं, एटीएम का निरीक्षण करने आये पुलिस अधिकारी अरविंद किशोर ने कहा कि इस मामले में फिलहाल कुछ जानकारी नहीं मिली है. एटीएम को काटकर 13 लाख की लूट की गई है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.