बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में चावल व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

गया में एक चावल व्यवसायी की दुकान में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट कर ली. बदमाश दुकान से 35 हजार के करीब नगद और एक चांदी की मूर्ति लूटकर (Cash and silver robbed from businessman in Gaya) ले गए. पीड़ित व्यापारी ने थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में हथियार के बल पर चावल व्यवसायी से लूट
गया में हथियार के बल पर चावल व्यवसायी से लूट

By

Published : Dec 3, 2022, 6:34 PM IST

गयाः बिहार के गया में चावल व्यवसायी की दुकान में लूटपाट(Robbery from Businessman in Gaya) की गई है. अपराधियों ने दुकान में घुसकर हथियार के बल पर गल्ले से कैश और चांदी की भगवान की मूर्ति लूट ली. लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला की है. पीड़ित चावल व्यवसायी नेहाल कुमार ने थाना में आवेदन देकर लूटपाट का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंःगया में मीडिया कर्मी के घर में दिनदहाड़े लूट, जेवरात समेत 6 लाख की नकदी लेकर बदमाश फरार

गया में हथियार के बल पर चावल व्यवसायी से लूट

35 हजार नगर लूट कर चलते बने अपराधीःशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला स्थित चावल व्यवसायी की दुकान से अपराधियों ने 35 हजार रुपये नगद सहित चांदी की मूर्ति लूट ली. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी नेहाल कुमार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में पीड़ित चावल व्यवसाई नेहाल कुमार ने बताया कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उनसे मारपीट भी की.

तीन हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाटःपीड़ित ने बताया कि उनकी कठोकर तलाब गाड़ी खाना मोहल्ला में चावल की दुकान है. वह चावल के थोक विक्रेता भी हैं. बीती देर रात्रि ट्रक से चावल को उतरवाकर दुकान में रखवा रहे थे. जैसे ही दुकान बंद करने लगे, तभी 3 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने जबरन दुकान में घुसकर मारपीट की और उनके पास रखे 25 हजार रुपये और 10 हजार के सिक्के व गल्ला में रखे चांदी के भगवान की मूर्ति लूट ली.

सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटनाःदुकानदार ने कहा कि इस घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जाते-जाते अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया. अहले सुबह इसकी सूचना कोतवाली थाना को लिखित रूप से दी. इसके बाद पुलिस ने आकर मामले की छानबीन शुरू की है. उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. साथ ही चोरी किए गए सामानों की बरामदगी की जाए.

"मेरी चावल की दुकान है. मैं रात को चावल उतरवा रहा था. इतने में तीन लड़का पिस्टल लेकर आए और 25 हजार रुपया का नोट, 10 हजार रुपया का सिक्का और चांदी की भगवान की मूर्ति लेकर चले गए. इस दौरान बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट भी की"-नेहाल कुमार, चावल व्यवसायी


ABOUT THE AUTHOR

...view details