गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराध (Crime) लगातार बढ़ रहे हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मानपुर के मेहता पेट्रोल पंप के पास पुल पर गैस टैंकर के लूट क्रम में अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी को गोली मार दी, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. खलासी को गंभीर हालत में पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया. पुलिस इस मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए बीती रात से छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-शराब पीने से रोकने पर हलवाई की गोली मारकर हत्या, श्राद्ध कर्म के लिए तैयार कर रहा था खाना
दरअसल, गया शहर के मुफस्सिल थाना के मेहता पेट्रोल पंप स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास गैस टैंकर के चालक और खलासी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जबकि ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, गंभीर अवस्था में खलासी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पुलिस बीती रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजन समस्तीपुर से गया पहुंचे. उन्होंने अपराधी को पकड़ने और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-पटना में युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला
मृतक का छोटा भाई सुशील राय ने बताया कि बीती रात 2 बजे के करीब गैस प्लांट से सूचना आई कि गया के मानपुर क्षेत्र में लूट के दौरान भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मेरा भाई गैस टैंकर हल्दिया से पटना के फतुहा ले जा रहा था. इसी क्रम में गया में ये घटना घटित हो गई.
''मुझे बताया गया कि मानपुर के पास एक पुल पर गाड़ी खराब हो गयी थी. इसी दौरान अपराधियों ने खलासी के साथ मारपीट की, फिर उसे गोली मार दी. मेरा भाई ऊपर सो रहा था, उसने लूट का विरोध किया तो उसे भी कई गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से दो थानों की दूरी महज एक किलोमीटर है. इसके बावजूद इस तरह की घटना घटित हो जाती है. मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए.''- सुशील राय, मृतक का छोटा भाई
ये भी पढ़ें-गया में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर
मुफस्सिल थाना एएसआई एसएच खान ने बताया कि मुझे थाने से पोस्टमार्टम करवाने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है. ये घटना बीती रात एक बजे की है. रेलवे ओवरब्रिज के पास एक गैस टैंकर का चक्का पंचर हो गया था. उसे खलासी बना रहा था, इसी क्रम में अपराधी आए और उस बीच क्या हुआ, क्यों हुआ इसकी जांच चल रही है.
उन्होंने बताया कि खलासी की हालत गंभीर है वो अभी बयान नहीं दे सकता है. मृतक का नाम सुनील राय था, जो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. वहीं, खलासी पटना के फतुहा क्षेत्र का रहने वाला है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और अपराधियों को पकड़ने के लिए बीती रात से छापेमारी चल रही है.