बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में हादसों का मंगलवार.. चौकीदार समेत चार की मौत, 10 घायल - मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

गया में सड़क हादसा (Road Accident in Gaya) हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें सवार एक महिला और बच्ची की मौत हो गई. जबकि दस लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. इनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा

By

Published : May 3, 2022, 9:28 PM IST

गया: बिहार के गया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो की मौत और दस लोग गंभीर रूप से घायल (Two died in Road Accident) हो गए है. घटना शेरघाटी थाना (Sherghati Police Station) क्षेत्र के गोपालपुर नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. जिस पर एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:रोहतास में सड़क हादसाः 2 साल की बच्ची और मां समेत 3 लोगों की मौत

चार घायलों की हालत गंभीर: जानकारी के मुताबिक एक ऑटो दर्जन भर यात्रियों को लेकर शेरघाटी मार्केट के लिए निकली थी. इसी क्रम में गोपालपुर नेशनल हाईवे टू पर तेज गति में आ रहे कार की चपेट में आ गई. जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मृतक महिला की पहचान हनानगंज शेरघाटी निवासी बेबी देवी (30) पति मनोज यादव और कलंदरा शेरघाटी निवासी अंजनी कुमारी (8) पिता मोहन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

सड़क हादसे में चौकीदार की मौत:इधर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो और लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना का एक चौकीदार भी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के सिमरी मोड़ पर हुई घटना में चौकीदार की मौत हो गई. चंदन कुमार नाम का युवक मदनपुर थाना में चौकीदार था. वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आमस थाना क्षेत्र में आया था. बुलेट वाहन से लौटने के क्रम में एक वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

वहीं डोभी थाना के चतरा रोड में संदीप कुमार की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई. मृतक डोभी थाना के हरदवन का रहने वाला बताया जा रहा है. वह झारखंड से शादी समारोह से लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है.

यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में कार सवार शिक्षिका की मौत, 4 बच्चों समेत 5 लोग घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details