बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 4 मई को होने वाली थी शादी, उससे पहले युवती की सड़क दुर्घटना में हुई मौत - Anugraha Narayan Magadh Medical College Hospital

ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. जिसकी शादी 4 मई को शादी होने वाली थी.

gayagaya
gaya

By

Published : May 2, 2020, 8:30 PM IST

गयाःशहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. जिसके बाद आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत
दरअसल मृतक लड़की की शादी 4 मई को होनेवाला थी. युवती गया शहर के माड़नपुर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करती थी. युवती आज अपने परिचित युवक के साथ अपने गांव इटवा सिमिरिया जा रही थी. इसी बीच माड़नपुर बाईपास चौराहा पर बाइक पर बैठे लड़की की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. जबकि बाइक चालक युवक को मामूली रूप से चोट आई है. वहीं, इस घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा.

हंगामा करते स्थानीय

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता ने बताया कि मेरी बेटी गया शहर में रहकर इंटर की पढ़ाई करती थी. 4 मई को इसकी शादी होने वाली थी. लेकिन लॉक डाउन के वजह से शादी कट गयी थी. वहीं, विष्णुपद थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से लड़की की मौत हुई है. जबकि साथ में रहे युवक वहां से भाग गया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details