गया:बिहार के गया में पिकअप वाहन और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस घटना में ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 6 लोगों को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में हुई है. घायल सभी लोग मजदूर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत
गया-पटना मार्ग एनएच 83 पर हुई घटना:जानकारी के अनुसार गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत गया-पटना मार्ग में फतेहपुर गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक ऑटो में सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती: स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से 6 लोगों को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में काली राम, राजेश यादव, संजीत कुमार, दिलीप यादव, अखिलेश यादव आदि शामिल हैं. यह सभी बेलागंज थाना अंतर्गत के ही रहने वाले बताएं जाते हैं.
मजदूरी करने के लि जा रहे थे सभी मजदूर:जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह में घटी. एक तेज रफ्तार में आ रही पिकअप के थक्के से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, ऑटो चालक का बेलागंज अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. वही लोगों के अनुसार पिकअप वाहन काफी तेज रफ्तार में आ रहा था और रफ्तार में ही ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो सवार 7 मजदूर घायल हो गए हैं. यह सभी मजदूरी करने के लिए गया को जा रहे थे. गया से पटना की ओर जा रही पिकअप वाहन ने ऑटो में टक्कर मारी.