बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Gaya: बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत - Youth dies after being hit by tractor in Gaya

गया में सड़क हादसा हुआ है. जहां एक बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गया में ट्रैक्टर का धक्का लगने से युवक की मौत
गया में ट्रैक्टर का धक्का लगने से युवक की मौत

By

Published : Jul 11, 2023, 9:44 PM IST

गया:बिहार केगया में ट्रैक्टर का धक्का लगने से युवक की मौतहो गई. जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना के कठवारा गांव के निवासी बुधलाल यादव के 38 वर्षीय पुत्र शिव कुमार यादव बाइक से घर को जा रहा था. उसी समय पावर ग्रिड के पास तेज रफ्तार में रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में शिव गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Gaya Road Accident: ट्रैक्टर ने 2 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन में लगाई आग

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. रघुनाथ खाप पंचायत के मुखिया अजहर आलम ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक और कबीर अंत्येष्टि के अंतर्गत से 3 हजार की राशि दी.

मौत से परिवार में मातम:वहीं, कठवारा गांव में युवक की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. रघुनाथ खाप पंचायत के मुखिया अजहर आलम ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. वहीं परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार की राशि दी.

ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक की मौत: पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. गुरुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक शिव कुमार यादव की इलाज के दौरान मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है.

"ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक शिव कुमार यादव को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है"- अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गुरुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details