गया : बिहार के गया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Road Accident In Gaya) हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में घटी. घटना के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. यह हादसा गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के गेंजना मोड़ के समीप घटी. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Road Accident In Gaya: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर
गया में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक सवार की जान चली गयी. वहीं उसपे सवार 2 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें - Dog Tied Up And Dragged: मॉर्निंग वॉक पर नहीं गया पालतू कुत्ता, तो बाइक में बांधकर 1 किमी तक घसीटा
पैनी गांव का रहने वाला था मृतक :वहीं, मृत युवक की पहचान पैनी गांव निवासी 30 वर्षीय राकेश सिंह पिता सहदेव सिंह के रूप में हुई है. घायल युवकों की पहचान पैनी गांव निवासी मुकेश सिंह और झारखंड के अनतपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है.
घर लौटने के दौरान हुआ हादसा :ग्रामीणों ने बताया कि राकेश सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक से किसी काम के सिलसिले में रानीगंज बाजार गया था. घर लौटने के दौरान गेंजना मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में बाइक आ गई, इस घटना में राकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ बाइक पर बैठे दो लोग घायल हो गए.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस:घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, ग्रामीण डेड बॉडी को अपने साथ घर लेकर चले गए. गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. इमामगंज पुलिस ने बताया है कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.