गया : बिहार के गया में यात्री बस और हाईवा की टक्कर हो गई. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई है. घटना गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सहदेव खाप पावर ग्रिड के समीप हुई. महारानी बस यात्रियों को लेकर गया से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. इसी क्रम में गया के मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सहदेव खाप के समीप यह हादसा हुआ.
गया से कोलकाता जा रही बस और हाईवा में टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल - मगध विश्वविद्यालय थाना
Gaya Road Accident : गया से कोलकाता जा रही महारानी बस और हाईवा में टक्कर हो जाने से एक शख्स की मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एक यात्री के मौत की पुष्टि की है. यात्री की गर्दन धड़ से अलग हो गई.
Published : Nov 24, 2023, 11:03 PM IST
गया में बस और हाईवा में टक्कर: घटना में महारानी बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई है. वहीं, कई यात्रियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद बाद मची अफरा तफरी : जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गया स्टैंड से कोलकाता के यात्रियों को लेकर महारानी बस रवाना हुई थी, कि इसी क्रम में गया से महज 15 किलोमीटर दूर ही मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सहदेव खाप के समीप एक हाईवा से टक्कर हो गई. इस घटना में सुभाष कुमार नाम के एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
''महारानी बस और हाईवा की टक्कर हुई है. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई है. वहीं पांच से अधिक यात्री घायल बताए जाते हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. सहदेव खाप के समीप महारानी बस और हाईवा वाहन में टक्कर हुई.''-थानाध्यक्ष, मगध विश्वविद्यालय.
ये भी पढ़ें-
- नालंदा में कार ने बाइक में मारी ठोकर, भागने के क्रम में दूसरी बाइक से टकरायी, एक बाइक सवार की मौत
- हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पंजाब के 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल
- उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ड्रिलिंग पूरी होने पर पहिएदार स्ट्रेचर से ऐसे निकाले जाएंगे 41 मजदूर, NDRF ने किया ट्रायल