गया (इमामगंज):अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने एक बैठक का आयोजन किया. इसमे चुनाव को लेकर इमामगंज और डुमरिया प्रखंड के नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर संबंधित पुलिस पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांगों के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई.
गया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक - गया
अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने एक बैठक का आयोजन किया.
इस बैठक के दौरान आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया. सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित और अतीसंवेदनशील पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट और बूथ पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय भवन सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेकर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया.
पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए कई निर्देश
वहीं डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि आचार संहिता का उलंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वोट के लिए किसी को डराने-धमकाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं उन्होंने सभी पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया की सभी अपने-अपने बूथों को अच्छे तरीके से सत्यापन कर लें. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो. इस मौके पर इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी किशन कुमार, डुमरिया प्रखंड विकास अधिकारी कुमारी पुष्पावती सिंह, इमामगंज अंचलाधिकारी राजकुमार, उमरिया जिला अधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक, जीपीएस राजेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सैय्यद अली अनवर हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.