गया:जिले में शुक्रवार को रालोसपा की ओर से शिक्षा में सुधार और बेरोजगारी दूर करने के मुद्दे को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. ये श्रृंखला शहर के जिला स्कूल, महावीर स्कूल, टी मॉडल स्कूल सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर बनाई गई. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ता एक-दूसरे का हाथ थामे कतारबद्ध खड़े नजर आए.
मानव कतार के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि राज्य में गिरती विधि व्यवस्था, शिक्षा और बेरोजगारी के विरोध में वे सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मानव श्रृंखला बनाई गई थी, जिसमें नीतीश कुमार ने सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया.