बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: RLSP ने लगाई मानव कतार, गिरते शिक्षा स्तर और बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार को घेरा

मानव कतार के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ता एक-दूसरे का हाथ थामे कतारबद्ध खड़े नजर आए.

RLSP ने लगाई मानव कतार
RLSP ने लगाई मानव कतार

By

Published : Jan 24, 2020, 4:40 PM IST

गया:जिले में शुक्रवार को रालोसपा की ओर से शिक्षा में सुधार और बेरोजगारी दूर करने के मुद्दे को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. ये श्रृंखला शहर के जिला स्कूल, महावीर स्कूल, टी मॉडल स्कूल सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर बनाई गई. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ता एक-दूसरे का हाथ थामे कतारबद्ध खड़े नजर आए.

कतारबद्ध नजर आए रालोसपा कार्यकर्ता

मानव कतार के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि राज्य में गिरती विधि व्यवस्था, शिक्षा और बेरोजगारी के विरोध में वे सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मानव श्रृंखला बनाई गई थी, जिसमें नीतीश कुमार ने सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: RLSP ने बनाई मनाव श्रृंखला, नदारद रहा महागठबंधन

'मांग को लेकर उतरे हैं सड़क पर'
वहीं, रालोसपा के राष्ट्रीय सचिव अजय कुशवाहा ने कहा कि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने मानव श्रृंखला भी बनाई है, ताकि शिक्षा में सुधार हो. सभी बेरोजगारों को रोजगार मिले. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षा में व्यापक सुधार किया जाये और राज्य के युवाओं को रोजगार दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details