बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नोटबंदी के 3 साल पूरे: आरके सिन्हा बोले- देश को हुआ है फायदा - gaya news

आरके सिन्हा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में एक नंबर के तीन नोट छप गए थे. उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस बचने के लिए इसका विरोध कर रही है.

आरके सिन्हा

By

Published : Nov 8, 2019, 10:48 PM IST

गया: नोटबंदी के 3 साल पूरा होने पर कांग्रेस काला दिवस मना रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने पलटवार किया है. आरके सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी से लोगों की मुश्किलें कम हुई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का विरोध करना लाजमी है क्योंकि कांग्रेस के राज में घोटाले का सिलसिला शुरू हुआ था.

आरके सिन्हा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में एक नंबर के तीन नोट छप गए थे. उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस बचने के लिए इसका विरोध कर रही है.

राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा

'देश में शांति का रहे माहौल'
राज्यसभा सांसद ने राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. जो फैसला आएगा, उसका सम्मान किया जाएगा. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट फैसला जो भी सुनाए. लेकिन, देश में शांति का माहौल बनाकर रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details