बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - Hoteliers demand to waive electricity bill

आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान आरजेडी विधायक ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

RJD workers organize a bicycle rally on the foundation day of the party in Gaya
आरजेडी के स्थापना दिवस पर निकाली गई साइकिल रैली

By

Published : Jul 5, 2020, 7:15 PM IST

गया:जिले मेंआरजेडी के स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकाली. ये रैली डीजल और पेट्रौल की कीमत में वृद्धि और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे को लेकर बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत के समर्थन में निकाली गई. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

कोरोना महामारी को लेकर आरजेडी समर्थकों के बीच रैली निकालने से पहले मास्क का वितरण किया गया. जिसके बाद रैली के दौरान कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई. इस मौके पर विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि अभी के समय में देश के हालात काफी खराब हो चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने घर में कैद हो गए हैं. प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बोधगया में होटल व्यवसायियों के हालात काफी खराब हो गए हैं. इसीलिए उनके होटल का बिजली बिल और टैक्स माफ किया जाए.

आरजेडी के स्थापना दिवस पर निकाली गई साइकिल रैली

देश में बढ़ रही है बेरोजगारी
इसके अलावे विधायक ने केंद्र सारकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है. देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है. प्रधानमंत्री कहते हें कि मुफ्त में अनाज देंगे लेकिन किसी के पास राशन कार्ड ही नहीं है. राशन कार्ड बनाने को लेकर राज्य सरकार जागरूक ही नहीं है. इससे केंद्र सरकार अनाज किसे देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details