गयाःबिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल रैली रविवार को होनी है. जिसका राजद ने विरोध जताया है. तेजस्वी यादव ने रविवार को बीजेपी के डिजिटल रैली के विरोध में मजदूर अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया है. इस दौरान राजद मजदूरों के साथ थाली बजाकर केंद्र और बिहार सरकार का विरोध करेगी.
BJP की वर्चुअल रैली के विरोध में RJD की लोगों से थाली बजाने की अपील - Labor rights day
गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहली चुनावी सभा वर्चुअल माध्यम से रविवार को की जाएगी. इसके विरोध में राजद मजदूर अधिकार दिवस के तहत मजदूरों के साथ थाली बजाओ कार्यक्रम करेगी.
डिजिटल रैली का राजद कर रही विरोध
मजदूर अधिकार दिवस को लेकर गया जिला इकाई ने तैयारी पूरी कर ली है. गया राजद जिलाध्यक्ष मुर्शीद आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव के आह्वान पर हम लोग सोशल मीडिया के जरिये मजदूर अधिकार दिवस का प्रचार प्रसार किया है. रविवार को हम लोगों ने दो स्तरीय व्यवस्था की है. पहले स्तर में हम लोग मजदूरों के बीच प्रखण्ड में जाकर थाली बजायेंगे. वहीं दूसरे स्तर में हमलोगों ने लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में थाली बजाएं.
अमित शाह करेंगे डिजिटल रैली
बता दें कि साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में रैली के लिए डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया जाएगा. इसकी शुरुआत रविवार को अमित शाह वर्चुअल रैली से करेंगे.