गयाःआरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने लोक जनशक्ति पार्टि के सासंद पशुपति पारस को सलाह दी है कि अगर अपनी पार्टी में वह परेशान हैं तो आरजेडी में उनके लिए दरवाजा खुला है. वह समाजिक न्याय के लोगों के साथ आ जाएं. क्योंकि दलितों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए जिस लोक जनशक्ति पार्टी का निर्माण किया गया था अब वह आरएसएस के गोद में जा कर बैठ गई है. उन्होंने सांसद चिराग पासवान पर कई बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह पार्टी में आए हैं, तब से एलजेपी अपने सिद्धांत से भटक गई है.
चिराग पासवान पर लगाया गंभीर आरोप
विधायक सर्वजीत ने कहा कि दलितों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान ने इस पार्टी की शुरुआत की थी, जिसमें पशुपति पारस , रामचंद्र पासवान और स्वर्गीय पूर्व सांसद राजेश कुमार जी का अहम योगदान रहा है. लेकिन वर्तमान दौर में लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद व अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी को भाजपा और आरएसएस के पास गिरवी रख दिया है और उसी के लिए काम कर रहे हैं. अब तो वह अपने ही लोगों को परेशान कर रहे हैं.
बयान देते हुए आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत 'अपने भतीजे से तंग आ गए हैं पशुपति पारस'
विधायक ने कहा कि चिराग पासवान एक भी दलितों को अपने पार्टी में शामिल नहीं कर रहे हैं. पार्टी को पुराने नेताओं ने मेहनत करके पार्टी को मजबूती प्रदान की थी, उसे वह दरकिनार कर रहे हैं. वर्तमान दौर में चिराग पासवान के पास एक भी दलित कार्यकर्ता नहीं है. चिराग पासवान की प्रताड़ना और पारिवारिक कलह के कारण उनके अपने ही लोग परेशान हैं. अब वह पशुपति पारस पर भी दबाव बना रहे हैं. पशुपति पारस अपने भतीजे से तंग आ गए हैं. उनको चिराग पासवान बेइज्जत कर रहे है.
कुमार सर्वजीत ने दी पशुपति पारस को सलाह
कुमार सर्वजीत ने पशुपति पारस को सलाह देते हुए कहा कि आप एक अच्छे और कुशल नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं. अगर आपको पार्टी में घुटन महसूस हो रही है तो आप हमारे साथ आ जाइये. एलजेपी हमेशा दलितों और गरिबों की बात करती थी. लेकिन अब वह बात नहीं रही. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पार्टी में रामविलास पासवान और पशुपति पारस जैसे कुशल नेतृत्व करने वाले नहीं रहेंगे तो चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी का भाजपा में विलय कर देंगे.