बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: RJD विधायक ने समर्थकों के साथ बजाई थाली, बोले- 'ढोंग कर रही है BJP' - bihar latest news

राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा इस वर्चुअल रैली से एक्चुअल सच्चाई को छिपाना चाह रही है. गरीबों की थाली खाली है. सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सत्ता पाने के लिए भाजपा चुनावी राजनीति में जुटी हुई है.

RJD विधायक
RJD विधायक

By

Published : Jun 7, 2020, 5:33 PM IST

गया:गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का राजद ने पूरे बिहार में थाली-लोटा और कटोरा बजाकर विरोध किया. 11 बजे के बाद पूरे गया में थालियों और तालियों की आवाज की गूंज सुनाई देने लगी. मौके पर बेलागंज से राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ होकर थाली-ताली बजाया.

'गरीबों के साथ खड़ी है राजद'
राजद विधायक ने कहा कि भाजपा कोरोना महामारी में चुनावी रैली कर रही है. ये लोग अमीर हैं, हमलोग गरीब लोग हैं. इसलिए एक गरीब ही दूसरे गरीब के साथ खड़ा हो सकता है. गरीबो के मांग को लेकर हमलोगों ने मजदूर अधिकार दिवस मनाया है. राजद गरीबों और जनहित से जुड़े सवाल को लेकर मजदूर अधिकार दिवस के तहत थाली-ताली बजाकर भाजपा की विरोध कर रही है. बिहार के अवाम ने भी थाली पीटकर मजदूरों के हित का समर्थन किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'झूठ की बुनियाद पर चेहरा चमकाने की कोशिश'
राजद नेता ने कहा कि कोरोना संकट के इस काल में प्रवासी मजदूर भूखे मर रहे हैं. बावजूद भाजपा सियासी रैली कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजदूर, जनहित जन सुरक्षा और जन अधिकार के लिए लड़ रही है. हम गरीबो की के पेट की भूख मिटाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीति गलियारे में झूठ की बुनियाद पर चेहरा चमकाने के लिए वर्चुअल रैली कर रही है. राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा इस वर्चुअल रैली से एक्चुअल सच्चाई को छिपाना चाह रही है. गरीबों की थाली खाली है. सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सत्ता पाने के लिए भाजपा चुनावी राजनीति में जुटी हुई है. जनता भाजपा के ढ़ोंग से बिहार की जनता ऊब चुकी है.

अमित शाह कर रहे संबोधन
गौरतलब है किडिजिटल रैली के माध्यम से अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं समेत पूरे बिहार के जनमानस को संबोधित कर रहे हैं. इस रैली में वह सब कुछ है जो आम रैलियों में होता है. हालांकि, यह खुले मैदान में ना होकर बदले वक्त के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details