गया:पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच बोधगया राजद विधायक कुमार सर्वजित गरीब और असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच राशन बांट रहे हैं. विधायक अपने आवास पर पहले राशन के पैकेट को पैक करते हैं उसके बाद उसे गरीबों में बांटते हैं.
लॉकडाउन में गरीबों के बीच जाकर राशन बांट रहे हैं RJD विधायक - कोविड 19
कोरोना संकट के बीच राजद विधायक कुमार सर्वजीत गरीब परिवारों की मदद के लिये आगे आए हैं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर राशन वितरण कर रहे हैं.
'अपने लोगों को भूखा नहीं छोड़ सकते'
इस बारे में विधायक कुमार सर्वजित ने कहा कि बोधगया विधानसभा के बोधगया और फतेहपुर और टनकुप्पा प्रखंड के वैसे लोगों को जो रोजाना मेहनत और मजदूरी कर परिवार चलाते थे, उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई. ऐसे लोगों को भूखा नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की भूमि पर एक भी गरीब परिवार बिना खाना खाये नहीं रहेगा.
गरीबों की सेवा ही देश की सेवा-RJD विधायक
बोधगया विधायक ने कहा कि हम उन सभी जनप्रतिनिधियों को संदेश देना चाहते हैं कि अगर आप सच्चे मन से देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप गरीब परिवार की सेवा करें. उन्होंने कहा कि गरीबों के अनाज की कलाबाजरी की जा रही है, जिसे रोकने की जरूरत है.