गया : बिहार के गया में राजद नेता सह मनेर विधायक व प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बीरेंद्र (RJD MLA Bhai Birendra) ने गया में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आज देश की गद्दी पर भाजपा बैठी है, वह कभी जनसंघ थी, जो अंग्रेजों की दलाली करते थे. मुखबिरी करते थे. उनकी मुखबिरी की वजह से क्रांतिकारियों को फांसी के तख्ते पर लटकाया गया. इनकी मुखबिरी के कारण भगत सिंह फांसी के तख्ते पर लटकाए गए.
ये भी पढ़ें - कैमूर में भाई बीरेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अपने वादे काे पूरा नहीं कर रही केंद्र सरकार
'देश बर्बादी की ओर ले जा रहा है' :राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि देश की स्थिति बर्बादी की ओर जा रही है, केंद्र में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, वह भूल (Bhai Birendra Attack On Central Government) गए. किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ. विकास नहीं धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम हो रहा है.
''देश की बड़ी संपत्तियों को लूटने के लिए भाजपा सरकार में आई है. आर्थिक रूप से हम गुलाम बन चुके हैं. पूंजीपतियों के हाथ में रेल, जहाज, लाल किला तक को बेच दिया गया है. गरीबों के निवाले पर जीएसटी लगाया गया है. पूंजीपतियों की पार्टी धन बल पर देश को बर्बाद कर रही है और नफरत पैदा कर रही है.''- भाई बीरेंद्र, आरजेडी विधायक
लालू -तेजस्वी और नीतीश इनकी मंशा को करेंगे नाकाम :राजद विधायक ने यह भी कहा कि लालू-तेजस्वी और नीतीश इनके (केंद्र सरकार) मंशा को नाकाम करेंगे. यही हैं, जो ऐसी नाकाम मंशा को विफल करेंगे. 9 अगस्त 2022 को अंगड़ाई लिया था, तब नीतीश कुमार ने एनडीए से हटकर महागठबंधन ज्वाइन किया था. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से लड़ाई की जरूरत है, और वह होकर रहेगी.
गया में मनाया जन्मदिन :भाई बीरेंद्र ने गया में अपना 64 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर केक भी काटे गए. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता आकाश पासवान उर्फ भंटा पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.