गया:जिले में आरजेडी विधायक ने दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश की है. विधायक अपने दोस्त की शादी में ड्राइवर बन गए, फिर क्या था उन्होंने दूल्हे राजा बने अपने जिगरी दोस्त के लिए गाड़ी चलाई और पहुंच गए दोस्त को लेकर दुल्हन के घर. इस पूरे मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग आरजेडी विधायक की सरहना करते हुए उनकी फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने दोस्ती की मिसाल कायम की है. जानकारी अनुसार, गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद के रहने वाले उनके एक दोस्त मिथलेश कुमार ने उन्हें अपने शादी समारोह में आने का निमंत्रण दिया था. इसके बाद विधायक बीती देर रात्रि अपने दोस्त के घर शमशाबाद पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्वयं दूल्हे को वाहन में बैठाया और खुद वाहन चलाते हुए जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव पहुंचे.