बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के स्वस्थ होने की कामना को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना - RJD leaders offered prayers at Vishnupad temple

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की है. लालू को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. गया के विष्णुपद मंदिर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और रोहिणी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूजा अर्चना (RJD leaders offered prayers at Vishnupad temple ) की गई.

विष्णुपद मंदिर
विष्णुपद मंदिर

By

Published : Dec 5, 2022, 4:15 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकी स्वास्थ्य कामना को लेकर सोमवार को पूजा अर्चना की गई. विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में की गयी. दुग्धभिषेक भी किया गया. भगवान विष्णु से राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना (RJD leaders pray for recovery of Lalu Yadav) की.

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांटः तेजस्वी ने ट्वीट कर लोगों को दुआओं के लिए दिया साधुवाद

राजद कार्यकर्ताओं ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना.

स्वस्थ होने की मांगी दुआः राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू यादव पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और हमारे बीच में आएं, ताकि बिहार में एक बार फिर राजद का नेतृत्व कर सकें और पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकें. इस मौके पर जिला प्रवक्ता भंटा पासवान, नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव जिला महासचिव रंजन यादव, सौरभ गुपुत, नंदू बारिक, अजय कटियार, पवन लाल गुर्दा, कल्लू चौधरी, ज्ञान दत्त प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की.

किडनी ट्रांसप्लांटः बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट के मुताबिक दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल लालू को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः RJD अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने किया डोनेट

दुआओं के लिए साधुवादः तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों को उनकी प्रार्थनाओं और दुआ के लिए धन्यवाद दिया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में वीडियो क्लीप भी डाला है, जिसमें दिख रहा है कि लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है. वीडियो में तेजस्वी यादव दिख रहे हैं. वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने लिखा-

'पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details