बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने PM गरीब कल्याण अन्न योजना में धांधली का लगाया आरोप, हाईकोर्ट में जाने की दी चेतावनी - PM Garib Kalyan Ann Yojana

गया जिला के टिकारी प्रखंड के डीहुरा ग्राम के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर लाभुकों ने अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है और मामले की जांच कराने की मांग की है.

राजद नेता
राजद नेता

By

Published : Aug 26, 2020, 1:32 PM IST

गयाः युवा राजद के प्रधान महासचिव सुभाष यादव ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले अनाज में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच की मांग की है. सुभाष यादव ने ये भी कहा कि मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर इसकी शिकायत उच्च न्यायालय और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक करेंगे.

टिकारी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष यादव ने बताया कि योजना के तहत गरीब परिवार को कोरोना महामारी में निशुल्क अनाज मुहैया कराना था. लेकिन जन वितरण प्रणाली से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत से अनाज का बंदरबांट किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार की मिलीभगत का लगाया आरोप
सुभाष यादव ने अनाज वितरण की प्रक्रिया में हो रही धांधली में सरकार की भी मिली भगत का आरोप लगाया. सुभाष यादव ने कहा कि ग्रामीणों और पार्टी स्तर से मामले की शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से सरकार की मिलीभगत प्रतीत हो रही है. मामले को लेकर विभाग के पदाधिकारियों को साक्ष्य भी दिया गया है. उन्होंने सरकार के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ेंःआज CM नीतीश कुमार करेंगे जल संसाधन विभाग की 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

कालाबाजारी से जुड़े साक्ष्य मिटाने की कोशिश
दरअसल गया जिला के टिकारी प्रखंड के डीहुरा ग्राम के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर लाभुकों ने अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने की मांग की है. सुभाष यादव ने बताया गया कि एक छोटी सी पिकअप से 60 क्विंटल चावल ले जाना तर्कसंगत नहीं है.

उक्त कालाबाजारी को छुपाने के उद्देश्य से विभाग से जुड़े कर्मियों ने हरसम्भव साक्ष्य मिटाने की कोशिश की, जो वाहन के लोड शेड और टाइम शेड ग्राफ से प्रतीत होता है. धांधली की शिकायत खाद्द और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव, राज्य खाद्द निगम के निगरानी प्रमुख, उपभोक्ता संरक्षण निदेशालय के निदेशक, जिला पदाधिकारी व अनुमण्डल पदाधिकारी से भी की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details