गयाः युवा राजद के प्रधान महासचिव सुभाष यादव ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले अनाज में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच की मांग की है. सुभाष यादव ने ये भी कहा कि मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर इसकी शिकायत उच्च न्यायालय और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक करेंगे.
टिकारी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष यादव ने बताया कि योजना के तहत गरीब परिवार को कोरोना महामारी में निशुल्क अनाज मुहैया कराना था. लेकिन जन वितरण प्रणाली से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत से अनाज का बंदरबांट किया जा रहा है.
सरकार की मिलीभगत का लगाया आरोप
सुभाष यादव ने अनाज वितरण की प्रक्रिया में हो रही धांधली में सरकार की भी मिली भगत का आरोप लगाया. सुभाष यादव ने कहा कि ग्रामीणों और पार्टी स्तर से मामले की शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से सरकार की मिलीभगत प्रतीत हो रही है. मामले को लेकर विभाग के पदाधिकारियों को साक्ष्य भी दिया गया है. उन्होंने सरकार के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.