गया:युवा आरजेडी नेता रंजीत कुमार ने क्वारंटीन सेंटर को लेकर व्यापक घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. अतरी प्रखंड और आस-पास के कई बीडियो की ओर से उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि जितने ज्यादा संख्या में मजदूर आ रहे हैं. उन्हें रखना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि कई मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर से सीधे घर भेज दिया गया.
क्वारंटाइन सेंटर को लेकर घोटाले का आरोप
आरजेडी नेता ने कहा कि सिर्फ रजिस्टर पर ही प्रवासियों के नाम दर्ज किए गए और उन्हेंक्वारंटीन सेंटर में नहीं रखा गया. जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ खानापूर्ति की गई. क्वारंटाइन सेंटर में आ रहे पैसे का दुरुपयोग किया गया. जो टैक्स जनता सरकार को देती है उस पैसे का बंदरबांट किया गया. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि लॉकडाउन के दौरान बनाये गये बिहार के सभी क्वारंटाइन सेंटर की जांच की जाए. जांच के बाद एक व्यापक घोटाला सामने आएगा.