बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न - Gaya Ghat

गया में छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की. यहां स्थित फल्गू नदी घाट पर लोगों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा था. सुबह के अर्घ्य के साथ छठ सपन्न हो गया.

गया

By

Published : Nov 3, 2019, 10:11 AM IST

गया: लोक आस्था के महापर्व छठ रविवार के अर्घ्य के साथ सपन्न हो गया. जिले में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती सुबह से ही शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे थे. घाटों पर उगते हुए सूर्य को छठ व्रती सब अर्घ्य दिएं. इसके लिए घाटों पर छठ व्रती सब की काफी भीड़ जुटी हुई थी.

गया शहर के केंदुई घाट, सीढ़ीयां घाट, किरानी घाट और पिता महेश्वर घाट सहित कई घाटों पर रविवार सुबह लाखों छठ व्रती सब जुटी हुई थी. छठ व्रती सब उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की. इसके लिए फल्गु नदी घाट पर लोगों की विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा था.

गया स्थित घाटों पर उमड़ा भीड़

सभी घाटों पर रही भीड़
बता दें कि पूरे उत्तर भारत में छठ महापर्व धूमधाम से मनाई जाती है. चार दिनों तक यह पर्व चलता है. छठ पर्व को महापर्व कहा जाता है. प्रदेश के सभी जिला में स्थित घाटों पर छठ व्रती सब उदयीमान सूर्य अर्घ्य दी. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व सपन्न हो गया. इस दौरान सभी जिला में स्थित घाटों पर छठ व्रती सब की काफी भीड़ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details