गयाः जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व से संबंधित मामलों की प्रगति के लिए एक समीक्षा बैठक की गई. इसमें राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल और अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह समेत प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी मौजूद रहे.
गयाः मंत्री ने राजस्व संबंधी मामलों की प्रगति के लिए की समीक्षा बैठक
प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में राजस्व और भूमि सुधार के अपर सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि 19 सितंबर से ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू हो गया है और वेबसाइट पर सभी दस्तावेज अपलोड हो गए हैं.
समाहरणालय में की गई समीक्षा बैठक
विभागीय प्रगति की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य है, विभाग की प्रगति में तेजी लाना. जो सुस्त अधिकारी हैं, जिन्हें काम के प्रति कोई अभिरूचि नहीं है. उसके प्रति भी सोचना कि उनका क्या किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि सरकारी जमीनों का अतिक्रमण किया जा रहा है. उसे जल जीवन हरियाली के तहत हमें बचानी है. विभाग में कर्मचारी का अभाव है. उनकी नियुक्ति की भी प्रक्रिया चल रही है.
ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू
प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में राजस्व और भूमि सुधार के अपर सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि 19 सितंबर से ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू हो गया है और वेबसाइट पर सभी दस्तावेज अपलोड हो गए हैं. 30 जून 2019 के पहले के दाखिल खारिज मामले की समीक्षा में सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों की सूची बनाई गई है. खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों के अंचलधिकारियों को मुख्य सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 30 जून 2019 के पहले के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन जल्द कर लें.