बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः कोविड-19 को लेकर DM और SSP ने बुलाई समीक्षा बैठक

वरीय नोडल अधिकारी नरेश झा ने बताया कि जिले में इलाज के बाद 26 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिसमें 8 गया के और बाकी दूसरे जिलों के मरीज शामिल है. यहां फिलहाल 3 एक्टिव केस हैं. तीनों मरीज जहानाबाद के रहने वाले हैं.

गया
गया

By

Published : May 17, 2020, 9:23 AM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे.

263 संदिग्ध आए थे सामने
समीक्षा बैठक में क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल अधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 263 संदिग्ध मामले सामने आए. जिलमें से 230 संदिग्धों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल और 31 को महकार के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 2 बोधगया स्थित पृथक केंद्र में रखा गया था.

बैठक में मौजूद अधिकारी

252 को मिली छुट्टी
नरेश झा के अनुसार कुल 252 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 30 महकार के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 222 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती थे.

कुल 3 एक्टिव केस
नरेश झा ने बताया कि यहां इलाजरत 26 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जिसमें से गया के 8, कैमूर के 9, औरंगाबाद के 2, रोहतास के 5 और जहानाबाद और नवादा के 1-1 मरीज शामिल है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जहानाबाद के 3 पॉजिटिव मरीज और 6 संदिग्ध भर्ती है.

बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता, के एम अशोक, परिक्ष्यमान अधिकारी सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह और सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details