गया: बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पहली बार गया में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची थी. उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में जिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उसके बाद निजी कार्यक्रम के दौरान एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा इस महीने बिहार सरकार के कैबिनेट का विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें..चनपटिया में सेंट्रल स्कूल: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल रमेश पोखरियाल करेंगे उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एक दिवसीय दौरा
दरअसल, बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंची थी. गया में अपने निजी दौरे के दौरान गया शहर के तुतवाड़ी मुहल्ले में एक निजी अस्पताल वैष्णवी अस्पताल का उद्घाटन किया. इससे पहले उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत मुहल्ले वासियों ने किया. मुहल्ले वासियों ने उपमुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बैंड बाजा के साथ ही घरों के छतों से फूल बरसा रहे थे.
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एक दिवसीय दौरा ये भी पढ़ें.. रूपेश हत्याकांड के सवालों पर बोलीं डिप्टी सीएम- थोड़ा समय दीजिए जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी
नीतीश कुमार ही रहेंगे सरकार में मुख्यमंत्री
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा बिहार सरकार कैबिनेट विस्तार इसी महीने होगा. मंत्रिमंडल के विस्तार का कोई कारण नहीं है. सरकार को चलने का कोई ऊहापोह का स्थिति नहीं है. जनता ने पांच वर्षों के लिए बहुमत दिया है. नीतीश कुमार ही सरकार में मुख्यमंत्री रहेंगे.